परसिस्टेंट सिस्टम्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 120.9 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 29, 2021 11:45 IST2021-01-29T11:45:05+5:302021-01-29T11:45:05+5:30

Percent Systems' December quarter net profit up 37 percent to Rs 120.9 crore | परसिस्टेंट सिस्टम्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 120.9 करोड़ रुपये

परसिस्टेंट सिस्टम्स का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 120.9 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 29 जनवरी प्रौद्योगिकी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 37.5 प्रतिशत बढ़कर 120.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसे साल भर पहले की समान तिमाही में 87.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 16.5 प्रतिशत बढ़कर 1,075.3 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 922.7 करोड़ रुपये था।

डॉलर के संदर्भ में आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की आय 12.9 प्रतिशत बढ़कर 1461.5 लाख डॉलर हो गयी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यकारी निदेशक संदीप कालरा ने कहा, ‘‘हम अपने प्रमुख उद्योग क्षेत्रों और सेवा खंडों में इंजीनियरिंग समाधान विशेषज्ञता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं। इससे हमारे ग्राहकों को अपने नये डिजिटल भविष्य की रूपरेखा तय करने में मदद मिलती है।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये प्रति शेयर 14 रुपये के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Percent Systems' December quarter net profit up 37 percent to Rs 120.9 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे