दिसंबर महीने में देश का निर्यात बढ़कर हुआ 27 अरब डॉलर, व्यापार घाटा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 16, 2018 09:27 AM2018-01-16T09:27:26+5:302018-01-16T09:28:46+5:30

2017 के नवंबर में 26.19 अरब डॉलर था, तथा साल 2016 के दिसंबर में 24.05 अरब डॉलर था।

percent to 27 bn dollar in dec | दिसंबर महीने में देश का निर्यात बढ़कर हुआ 27 अरब डॉलर, व्यापार घाटा

दिसंबर महीने में देश का निर्यात बढ़कर हुआ 27 अरब डॉलर, व्यापार घाटा

देश का निर्यात साल 2017 के दिसंबर में बढ़कर 27.03 अरब डॉलर हो गया, जो 2017 के नवंबर में 26.19 अरब डॉलर था, तथा साल 2016 के दिसंबर में 24.05 अरब डॉलर था। आधिकारिक आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने निर्यात में साल-दर-साल आधार पर 12.36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "डॉलर के संदर्भ में, 2017 के दिसंबर में निर्यात में सकारात्मक वृद्धि देखी गई और इसमें 2016 के दिसंबर की तुलना में 12.36 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बयान में कहा गया है, "2016 के अगस्त से 2017 के दिसंबर तक निर्यात में तेजी का दौर रहा, हालांकि 2017 के अक्टूबर में इसमें 1.1 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई थी।"

आंकड़ों में बताया गया है कि इंजीनियरिंग वस्तुएं (25.32 फीसदी), पेट्रोलियम वस्तुएं (25.15 फीसदी), रत्न और आभूषण (2.38 फीसदी), ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रसायनों (31.36 फीसदी), और ड्रग्स व फार्मास्यूटिकल्स (6.95 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। 

मंत्रालय ने कहा, "साल 2017 के दिसंबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात कुल 20.18 अरब डॉलर का रहा, जबकि साल 2016 के दिसंबर में यह 18.01 अरब डॉलर था। इस तरह से इसमें 12.06 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।"

हालांकि समीक्षाधीन माह में देश के आयात में भी बढ़ोतरी हुई और यह 41.91 अरब डॉलर रहा, जबकि 2017 के नवंबर में यह 40.02 अरब डॉलर था और 2016 के दिसंबर में 34.60 अरब डॉलर था। देश के तेल आयात में दिसंबर में 34.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10.34 अरब डॉलर रही, जबकि इसके पिछले साल के इसी महीने में यह 7.66 अरब डॉलर थी। 

समीक्षाधीन अवधि में गैर-तेल का आयात 31.56 अरब डॉलर रहा, जो कि इसके पिछले साल के समान माह की तुलना में 17.19 फीसदी अधिक है। साल 2016 के दिसंबर में कुल 26.93 अरब डॉलर का गैर-तेल आयात रहा था। 
नतीजतन, देश का व्यापार घाटा पिछले महीने बढ़कर 14.88 अरब डॉलर हो गया, जोकि साल 2016 के दिसंबर में 10.54 अरब डॉलर था।

Web Title: percent to 27 bn dollar in dec

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे