PFRDA: पेंशन खाताधारकों को जल्द खुशखबरी, 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा!, पीएफआरडीए ने कहा-सितंबर तक आने की उम्मीद, जानें क्या होगा फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2023 15:42 IST2023-06-19T15:41:10+5:302023-06-19T15:42:08+5:30

Pension Fund Regulatory and Development Authority: पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, ‘‘यह काफी अग्रिम चरण में है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक हम इस तरह की योजना ला पाएंगे।’’

Pension Fund Regulatory and Development Authority Good news pension account holders facility withdraw lump sum amount completion 60 years of age September | PFRDA: पेंशन खाताधारकों को जल्द खुशखबरी, 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा!, पीएफआरडीए ने कहा-सितंबर तक आने की उम्मीद, जानें क्या होगा फायदा

वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर जाएंगी।

Highlights60 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्ति कोष का 60 प्रतिशत तक एकमुश्त राशि के रूप में निकालते हैं।शेष 40 प्रतिशत कोष अनिवार्य रूप से ‘एन्यूटी’ (हर साल भुगतान की जाने वाली निश्चित राशि) में चला जाता है।वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर जाएंगी।

Pension Fund Regulatory and Development Authority: पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) एक व्यवस्थित निकासी योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पेंशन खाताधारकों को 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा मिलेगी।

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने यह जानकारी दी। मोहंती ने कहा, ‘‘यह काफी अग्रिम चरण में है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक हम इस तरह की योजना ला पाएंगे।’’ अभी राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के सदस्य 60 वर्ष की आयु के बाद सेवानिवृत्ति कोष का 60 प्रतिशत तक एकमुश्त राशि के रूप में निकालते हैं, जबकि शेष 40 प्रतिशत कोष अनिवार्य रूप से ‘एन्यूटी’ (हर साल भुगतान की जाने वाली निश्चित राशि) में चला जाता है।

वहीं एक व्यवस्थित निकासी योजना एनपीएस सदस्यों को 75 साल की आयु तक आवधिक निकासी का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मासिक, तिमाही, अर्द्धवार्षिक और सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं। मोहंती ने कहा, ‘‘कई लोगों ने अनुरोध किया है कि हम कोष के साथ बने क्यों नहीं रह सकते। जब मेरा पैसा मुझे अच्छा प्रतिफल दे रहा है, तो मैं एन्यूटी क्यों लूं।

मैं अपना पैसा मासिक या तिमाही आधार पर निकालना चाहूंगा। अभी हम ऐसा विकल्प नहीं दे सकते। ऐसे में हम इस तरह के किसी उत्पाद का विचार कर रहे हैं।’’ पीएफआरडीए ने लोगों की ‘दीर्घायु’ को देखते हुए इसमें प्रवेश की आयु बढ़ाकर 70 साल और इससे निकलने की उम्र 75 साल कर दी है।

पीएफआरडीए कानून में प्रस्तावित संशोधन के बारे में पूछे जाने पर मोहंती ने कहा, ‘‘हमने सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। और संशोधन में हमने जो एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है वह वैकल्पिक पेंशन उत्पाद का है।’’ उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर जाएंगी।

इसकी वजह अंशधारकों का नियमित योगदान है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और एनपीएस लाइट सहित प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां बढ़कर 9.58 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग 9.5 लाख करोड़ रुपये के एयूएम तक पहुंच गए हैं।

इसलिए किसी को आश्चर्य नहीं होगा कि चालू वित्त वर्ष के मध्य तक हमारा एयूएम 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाए।’’ उन्होंने कहा कि यह कई अन्य बातों पर निर्भर करता है। इनमें कोष को मिलने वाला ‘रिटर्न’ और बाजार का प्रदर्शन शामिल है।

मोहंती ने बताया कि 9.58 लाख करोड़ रुपये में से एनपीएस के कोष का आकार 9.29 लाख करोड़ रुपये है। शेष 28,538 करोड़ रुपये अटल पेंशन योजना का कोष है। उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत अंशधारकों की संख्या पिछले साल ही 10 लाख को पार कर चुकी है। ‘‘इस साल हमें अंशधारकों की संख्या 13 लाख के पार जाने की उम्मीद है।’’ 

Web Title: Pension Fund Regulatory and Development Authority Good news pension account holders facility withdraw lump sum amount completion 60 years of age September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे