पेटीएम का घाटा वित्तवर्ष 2021 में घटकर 1,704 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:34 IST2021-06-05T19:34:37+5:302021-06-05T19:34:37+5:30

Paytm's losses come down to Rs 1,704 crore in FY21 | पेटीएम का घाटा वित्तवर्ष 2021 में घटकर 1,704 करोड़ रुपये

पेटीएम का घाटा वित्तवर्ष 2021 में घटकर 1,704 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, पांच जून डिजिटल भुगतान कंपनी, पेटीएम ने बताया कि वित्तवर्ष 2020-21 में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा गिरावट दर्शाता 1,704 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

कंपनी को वित्तवर्ष 2019-20 में 2,943.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

संपर्क करने पर, पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, "विशेष रूप से पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में महामारी के कारण हमारे व्यावसायिक भागीदारों के व्यवसाय में महत्वपूर्ण व्यवधान होने के बाद भी, दूसरी छमाही में स्थिति में मजबूत वसूली से हमारे हमारे राजस्व पर प्रभाव हल्का ही रहा।"

यह लगातार दूसरा वित्तवर्ष है जब कंपनी ने घाटे में कमी दिखायी है।

कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष के 3,540.77 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2020-21 में लगभग 10 प्रतिशत घटकर 3,186 करोड़ रुपये रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है, "कोविड-19 महामारी भातर और दुनिया हर जगह फैली है। इसका स्थानीय और वैश्विक हर स्तार की आर्थिक गतिविधियों पर प्रभाव पड़ा है। भारत सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने और निगमों और व्यक्तियों पर होने वाले आर्थिक प्रभाव को सीमित करने के लिए कई उपाय किए हैं।’’

पेटीएम की अधिकृत शेयर पूंजी 104.1 करोड़ रुपये है जो दस-दस रुपये के अंकित मूल्य वाले 10.41 लाख शेयरों के रूप में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm's losses come down to Rs 1,704 crore in FY21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे