पेटीएम ने आईपीओ के तहत 2,150 रुपये प्रति शेयर का बिक्री मूल्य तय किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:42 IST2021-11-12T16:42:26+5:302021-11-12T16:42:26+5:30

Paytm fixes selling price of Rs 2,150 per share under IPO | पेटीएम ने आईपीओ के तहत 2,150 रुपये प्रति शेयर का बिक्री मूल्य तय किया

पेटीएम ने आईपीओ के तहत 2,150 रुपये प्रति शेयर का बिक्री मूल्य तय किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर पेटीएम ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बिक्री मूल्य 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम द्वारा कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए अंतिम दस्तावेजों के अनुसार वह 18 नवंबर को शेयर बाजार में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कर सकती है।

पेटीएम ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया था। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये बैठता है।

इसी के साथ पेटीएम का आईपीओ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ बन गया है। वही वैश्विक स्तर पर स्पेन की कंपनी ऑलफंड्स के बाद यह वैश्विक स्तर पर इस वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय प्रौद्योगिकी आईपीओ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm fixes selling price of Rs 2,150 per share under IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे