पेटीएम ने दुकानदारों के लेन-देन शुल्क के करीब 600 करोड़ रुपये खुद वहन करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: December 1, 2020 18:58 IST2020-12-01T18:58:07+5:302020-12-01T18:58:07+5:30

Paytm decided to bear about Rs 600 crore of transaction fees of the shopkeepers themselves. | पेटीएम ने दुकानदारों के लेन-देन शुल्क के करीब 600 करोड़ रुपये खुद वहन करने का फैसला किया

पेटीएम ने दुकानदारों के लेन-देन शुल्क के करीब 600 करोड़ रुपये खुद वहन करने का फैसला किया

नयी दिल्ली, एक दिसंबर वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने दुकानदारों (व्यापारियों) के लेन-देन शुल्क (एमडीआर) का वहन खुद करने की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि वह व्यापारियों के बदले एमडीआर शुल्क के करीब 600 करोड़ रुपये का वहन खुद करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से व्यापारी पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर, पेटीएम साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल इन वन एंड्रॉयड पीओएस से बिना शुल्क दिये भुगतान की सुविधा ले सकते हैं। इससे इन व्यापारियों के पास कारोबार बढ़ाने के लिये पर्याप्त नकदी होना सुनिश्चित होगा।

कंपनी ने कहा कि व्यापारी अब यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें ग्राहकों से भुगतान साीधे बैंक खाते में लेना है या पेटीएम वॉलेट में।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार आदित्य ने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों (एमएसएमई) को फायदा होने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paytm decided to bear about Rs 600 crore of transaction fees of the shopkeepers themselves.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे