पेटीएम के सीईओ ने कहा, 5-10 साल में 5,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था
By भाषा | Updated: July 24, 2021 20:26 IST2021-07-24T20:26:58+5:302021-07-24T20:26:58+5:30

पेटीएम के सीईओ ने कहा, 5-10 साल में 5,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था
मुंबई 24 जुलाई पेटीएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने शनिवार को कहा कि देश विकास के रोमांचक चरण में है और भारतीय अर्थव्यवस्था अगले पांच से दस साल में 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश की अर्थव्यवस्था अभी 2,500 अरब डॉलर की है, तो अगले पांच से दस साल में हम और 2,500 अरब डॉलर की वृद्धि देखेंगे। हमें 2,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 70 वर्ष लगे। लेकिन अब केवल दस वर्ष में इतिहास फिर से दोहराया जाएगा और अर्थव्यवस्था दोगुना हो जाएगी।’’
आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित दो दिन के वर्चुअल युवा सम्मेलन में शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे लिए भारत में होना भाग्यशाली होने के साथ-साथ अद्भुत और प्रेरक क्षण भी है।’’
उन्होंने कहा कि किसी को भी ऐसा करने में कभी भी संकोच नहीं करना चाहिए जो वे बहुत दृढ़ता से महसूस करते हैं, बेशक ही वह छोटा लगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।