एट्रिया कन्वर्जेंस में 1.2 अरब डॉलर के उपक्रम मूल्य पर नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदेगी पार्टनर्स
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:39 IST2021-08-14T15:39:00+5:302021-08-14T15:39:00+5:30

एट्रिया कन्वर्जेंस में 1.2 अरब डॉलर के उपक्रम मूल्य पर नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदेगी पार्टनर्स
नयी दिल्ली, 14 अगस्त स्विट्जरलैंड की निजी इक्विटी कंपनी पार्टनर्स ग्रुप ने अपने एक ग्राहक की ओर से ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज (एसीटी) में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
पार्टनर्स ग्रुप ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1.2 अरब डॉलर (8,900 करोड़ रुपये) के उपक्रम मूल्य पर किया जाएगा।
पार्टनर्स 2016 से एसीटी में संयुक्त निवेशक है। यह अरगन (मॉरीशस) तथा टीए एसोसिएट्स से हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
बेंगलुरु की कंपनी एसीटी के कर्मचारियों की संख्या 7,000 से ज्यादा है। यह बहु-सेवा परिचालक कंपनी है जो इंटरनेट पैकेज, टीवी, डेटा और अन्य ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश करती है।
देश के 19 शहरों में एसीटी के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या करीब 20 लाख है। इसका ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क देश के सबसे बड़े ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क में से एक है। बयान में कहा गया है कि यह एक जीबीपीएस की कनेक्शन स्पीड देने में सक्षम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।