Parliament Monsoon Session: यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले, देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाई, जानिए क्या है इंटरनेट प्रोटोकॉल CCTV

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2023 02:35 PM2023-08-02T14:35:58+5:302023-08-02T14:37:30+5:30

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती के साथ अन्य विशेष इंतजाम किये गये हैं।

Parliament Monsoon Session Railway Minister Ashwini Vaishnav said Safety of passengers first CCTV surveillance system installed 866 railway stations in country | Parliament Monsoon Session: यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले, देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाई, जानिए क्या है इंटरनेट प्रोटोकॉल CCTV

सांकेतिक फोटो

Highlightsबच्चों को बचाने, महिला यात्रियों की सुरक्षा करने और बुजुर्गों की मदद करने के मामले में प्रभावी प्रयास किये गये हैं।आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) आधारित सीसीटीवी प्रणाली की बात आती है तो साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है। आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली सीसीटीवी का डिजिटल और नेटवर्क आधारित स्वरूप है।

Parliament Monsoon Session: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे हरसंभव कदम उठा रहा है और देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाई गयी है। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती के साथ अन्य विशेष इंतजाम किये गये हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य तीरथ सिंह रावत के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए वैष्णव ने कहा कि 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी प्रणाली लगाई गयी है और इनसे चेहरे पहचानने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी तकनीकों के माध्यम से तस्करी करके ले जाये जा रहे बच्चों को बचाने, महिला यात्रियों की सुरक्षा करने और बुजुर्गों की मदद करने के मामले में प्रभावी प्रयास किये गये हैं।

उन्होंने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने अनेक पहल की हैं, लेकिन जब आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) आधारित सीसीटीवी प्रणाली की बात आती है तो साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है। वैष्णव ने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की प्रणालियों में कोई सेंध नहीं लगे। आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली सीसीटीवी का डिजिटल और नेटवर्क आधारित स्वरूप है।

Web Title: Parliament Monsoon Session Railway Minister Ashwini Vaishnav said Safety of passengers first CCTV surveillance system installed 866 railway stations in country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे