पारस हेल्थकेयर उत्तर प्रदेश में कानपुर में 400 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरु करेगी

By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:59 IST2021-08-16T17:59:08+5:302021-08-16T17:59:08+5:30

Paras Healthcare to start 400 bedded hospital in Kanpur in Uttar Pradesh | पारस हेल्थकेयर उत्तर प्रदेश में कानपुर में 400 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरु करेगी

पारस हेल्थकेयर उत्तर प्रदेश में कानपुर में 400 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरु करेगी

नयी दिल्ली, 16 अगस्त पारस हेल्थकेयर ने सोमवार को कहा कि वह कानपुर में अपने सबसे बड़े अत्याधुनिक देखभाल बहु-विशिष्ट अस्पताल के साथ उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है।

पारस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा, 'पारस यश कोठारी अस्पताल' कहे जाने वाले नए अस्पताल में 400 से अधिक बिस्तर होंगे और अगले साल इसका परिचालन शुरू हो सकता है।

बयान में कहा गया है कि कानपुर में अस्पताल खोलने के साथ, पारस हेल्थकेयर आठ अस्पतालों और विशेष पारस कैंसर देखभाल केंद्रों के साथ छह राज्यों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने जा रही है।

बयान में कहा गया है कि अस्पताल का प्रमुख फोकस ऑन्कोलॉजी कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक और रीनल साइंस के लिए उपचार प्रदान करने पर होगा। इसमें गुर्दा और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए उत्कृष्टता केंद्र भी होगा।

पारस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक, धर्मिंदर नागर ने कहा, "भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने से हम लोगों को उनके दरवाजे पर विशेष उपचार की पेशकश करने में सक्षम होंगे तथा बेहतर इलाज के लिए यात्रा की परेशानी और अतिरिक्त खर्च की समस्या को समाप्त कर देंगे।"

बयान में कहा गया है कि अस्पताल के साथ-साथ पारस हेल्थकेयर कानपुर में व्यापक विशेष देखरेख के लिए एक सिटी सेंटर भी शुरू करने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paras Healthcare to start 400 bedded hospital in Kanpur in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे