पंकज चौधरी ने वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:25 IST2021-07-09T17:25:57+5:302021-07-09T17:25:57+5:30

Pankaj Choudhary takes charge as Minister of State for Finance | पंकज चौधरी ने वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

पंकज चौधरी ने वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली 09 जुलाई पंकज चौधरी ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला।

छह बार के सांसद चौधरी को बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। 56 वर्षीय चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1989-91 में गोरखपुर नगर निगम के सदस्य के रूप में की थी। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से लोकसभा सांसद हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘पंकज चौधरी ने आज यहां वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाल लिया।’’

पिछले तीन दशक से अधिक समय से लोक सेवा में सक्रिय चौधरी पूर्व में गोरखपुर के उप महापौर के पद पर भी रहे हैं।

वित्त मंत्रालय में अब दो चौधरी और भागवत किशनराव कराड के रूप में दो राज्य मंत्री होंगे। 64 वर्षीय कराड ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pankaj Choudhary takes charge as Minister of State for Finance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे