पाकिस्तान में आम लोगों का छूटा पसीना, कर लागू होने के बाद पेरिस की तुलना में दूध हुआ इतना महंगा
By आकाश चौरसिया | Updated: July 4, 2024 17:03 IST2024-07-04T16:30:01+5:302024-07-04T17:03:54+5:30
Milk Tax Impose in Pakistan: पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय स्तर पर बजट के जरिए कर लागू लागू किया गया था। उसमें ये बता दिया था कि दूध पर 18 फीसदी की दर से कर लागू कर दिया गया था, जिसे अब लागू किया।

फाइल फोटो
Tax Impose in Pakistan:पाकिस्तान सरकार ने दूध पर नई कर की दर लागू कर दी गई है, जिसके बाद से वहां पर दूध की कीमतें फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के मुकाबले 5 गुना बढ़ गईं। हालांकि, पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय स्तर पर बजट के जरिए कर लागू लागू किया गया था। उसमें ये बता दिया था कि दूध पर 18 फीसदी की दर से कर लागू कर दिया गया था। अब इससे आम लोगों को लिए काफी मुश्किलें पैदा कर दी हैं।
अब पाकिस्तान में बढ़े हुए रेट के बाद अल्ट्रा-हाई तापमान या यूएचटी दूध की कीमतें 370 रुपए यानी 1.33 डॉलर तक जा पहुंची हैं। यह रेट पाकिस्तान के कराची जिले में है। अगर अमस्टड्रम की बात करें तो वहां पर दूध 1.29 डॉलर मिल रहे हैं, पेरिस में 1.23 डॉलर में दूध मिल रहा और ऑस्ट्रेलिया में 1.08 डॉलर में दूध मिल रहा है। यह आंकड़ें ब्लूमबर्ग के जरिए सामने आए हैं।
Pakistan imposed a milk tax, now dairy staple costs more in Karachi than Paris
— Idea Of BHARAT (@IdeaOfBharat) July 4, 2024
@zoo_bear your country’s Muslims killed animals and now begging !! Suggestion? https://t.co/Uv6gE3401c
पिछले सप्ताह राष्ट्रीय बजट में अनुमोदित कराधान परिवर्तनों के हिस्से के रूप में पैके दूध पर 18 फीसदी कर लागू किया गया था। पाकिस्तान में अभी तक पूरी तरह से कर-मुक्त था। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय बजट में अनुमोदित कराधान परिवर्तनों के हिस्से के रूप में पैकेज्ड दूध पर 18% कर लागू किया गया था। पहले इस पर कर छूट थी।
डच डेयरी उत्पादक रॉयल फ्राइजलैंडकैम्पिना एनवी की स्थानीय इकाई के प्रवक्ता मुहम्मद नासिर ने कहा, 'आयात शुल्क से पहले, जिसके परिणामस्वरूप खुदरा कीमतों में 25 फीसदी तक की वृद्धि हुई, दूध की लागत वियतनाम और नाइजीरिया जैसे विकासशील देशों के साथ तुलनीय थी।