पैकेजिंग शिक्षा विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण : पटेल

By भाषा | Updated: September 12, 2021 17:02 IST2021-09-12T17:02:47+5:302021-09-12T17:02:47+5:30

Packaging education important for promotion of various products: Patel | पैकेजिंग शिक्षा विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण : पटेल

पैकेजिंग शिक्षा विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण : पटेल

नयी दिल्ली 12 सितंबर वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 'पैकेजिंग' एक अनूठा क्षेत्र है और यह क्षेत्र प्रत्येक उद्योग के अलग-अलग उत्पादों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने मंत्रालय के तहत भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) का शनिवार को दौरा करने के दौरान कहा कि इस क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

संस्थान ने एक बयान में बताया, ‘‘मंत्री ने जोर देकर कहा कि पैकेजिंग एक अनूठा और अच्छा क्षेत्र है और इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। पैकेजिंग को लेकर जानकारी या शिक्षा प्रत्येक उद्योग के विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

इस दौरान आईआईपी-अहमदाबाद ने वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री को पैकेजिंग के लिए विकसित प्रोटोटाइप दिखाया। भारतीय पैकेजिंग संस्थान देश के शीर्ष निकायों में से एक है। इसे 1966 में पैकेजिंग और संबद्ध उद्योगों समेत वाणिज्य मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य देश में पैकेजिंग मानकों में सुधार लाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Packaging education important for promotion of various products: Patel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे