प. बंगाल के जीआई प्रमाणित फाजिल आम का बहरीन को निर्यात किया गया : वाणिज्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:39 IST2021-07-10T17:39:04+5:302021-07-10T17:39:04+5:30

p. Bengal's GI certified Fazil mangoes exported to Bahrain: Commerce Ministry | प. बंगाल के जीआई प्रमाणित फाजिल आम का बहरीन को निर्यात किया गया : वाणिज्य मंत्रालय

प. बंगाल के जीआई प्रमाणित फाजिल आम का बहरीन को निर्यात किया गया : वाणिज्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रमाणित फाजिल आम की खेप का बहरीन को निर्यात किया गया है। वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह आम पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का है।

जीआई के दर्जे की वजह से उत्पादकों को उनके उत्पाद की अच्छी कीमत मिलती है। कोई अन्य उत्पादक उस नाम का दुरुपयोग नहीं कर सकता। जीआई का दर्जा किसी विशेष क्षेत्र के कृषि, प्राकृतिक या विनिर्मित उत्पाद (हस्तशिल्य या औद्योगिक सामान) को दिया जाता है। इस तरह का नाम गुणवत्ता और विशिष्टता का प्रतीक होता है।

दार्जिलिंग चाय, तिरुपति का लड्डू, कांगड़ा पेंटिंग, नागपुर का संतरा या कश्मीरी पश्मीना इसी तरह के उत्पाद हैं।

एक बयान में कहा गया है कि जून, 2021 में बहरीन में एक सप्ताह का आम संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में आम की 16 किस्में प्रदर्शित की गईं। इनमें तीन जीआई प्रमाणित किस्में थीं। इनमें खिरसापतिन एवं लक्ष्मणभोग (पश्चिम बंगाल) तथा जरदालू (बिहार) किस्में शामिल थीं।

जहां देश के ज्यादातर राज्यों में आम की पैदावार होती है, आम के कुल उत्पादन में उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक का प्रमुख हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: p. Bengal's GI certified Fazil mangoes exported to Bahrain: Commerce Ministry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे