भारत और नेपाल में 1400 करोड़ का निवेश करेगी OYO, 2019 में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव

By भाषा | Published: March 12, 2019 06:34 PM2019-03-12T18:34:46+5:302019-03-12T18:34:46+5:30

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी 1,400 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

OYO will invest 1400 crores in India and Nepal | भारत और नेपाल में 1400 करोड़ का निवेश करेगी OYO, 2019 में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव

भारत और नेपाल में 1400 करोड़ का निवेश करेगी OYO, 2019 में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव

ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो देश में और नेपाल के बाजार में इस साल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि यह उसके अपनी आंतरिक क्षमताओं, प्रौद्योगिकी सुदृढ़ीकरण और बुनियादी अवसंरचना बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी 1,400 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

इसी के साथ कंपनी ने एक नए ब्रांड ‘कलेक्शन ओ’ होटल्स की भी घोषणा की। इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा सस्ते और मध्यम वर्ग के किराये वाले होटलों को लाएगी।

Web Title: OYO will invest 1400 crores in India and Nepal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे