ओयो कोविड-19 संकट के अपने पांच प्रमुख बाजारों पर ही ध्यान देगी, नए बाजार में विस्तार का इरादा नहीं

By भाषा | Published: November 20, 2020 07:29 PM2020-11-20T19:29:33+5:302020-11-20T19:29:33+5:30

Oyo Kovid-19 will focus on five of its key markets, not intending to expand into new markets | ओयो कोविड-19 संकट के अपने पांच प्रमुख बाजारों पर ही ध्यान देगी, नए बाजार में विस्तार का इरादा नहीं

ओयो कोविड-19 संकट के अपने पांच प्रमुख बाजारों पर ही ध्यान देगी, नए बाजार में विस्तार का इरादा नहीं

नयी दिल्ली, 20 नवंबर आतिथ्य क्षेत्र की ओयो होटल्स एंड होम्स की योजना अपने पांच प्रमुख बाजार भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, उत्तरी यूरोप, चीन और यूरोप पर ध्यान देने की है। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संकट के चलते कंपनी का नए बाजारों में विस्तार करने का फिलहाल इरादा नहीं है।

कोविड-19 संकट के चलते कंपनी के सकल मार्जिन में तेजी से गिरावट आयी है। अभी कंपनी का सकल मार्जिन कोविड-19 संकट से पहले के 85 प्रतिशत के बराबर पहुंच गया है।

ओयो के संस्थापक और समूह सीईओ रितेश अग्रवाल ने फिक्की के वैश्विक युवा उद्यमी शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ महामारी संकट ने हमारी स्थिति को स्पष्ट किया। हम अभी करीब 80 देशों में परिचालन कर रहे हैं। तीन क्षेत्र हमारे लिए प्रमुख बाजार हैं जहां हम या तो बाजार में शीर्ष पर हैं या बाजार में नेतृत्व कर रहे हैं। भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तरी यूरोप ऐसे बाजार हैं। वहीं चीन और अमेरिका में हम प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी बन गए हैं। यह पांच प्रमुख बाजार हैं जहां कंपनी मुख्य तौर पर ध्यान देगी।’’

उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में हम पहले से नेतृत्व कर रहे हैं या शीर्ष पर हैं वहां हम विस्तार करना चाहते हैं। जबकि अमेरिका और चीन जैसे बाजार में हम अपनी सेवा और उत्पादों को बेहतर करने पर ध्यान देंगे ताकि बाजार हिस्सेदारी बढ़ा सकें। हम काफी व्यापक क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अभी और विस्तार करने का इरादा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oyo Kovid-19 will focus on five of its key markets, not intending to expand into new markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे