ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सीरम लाइफ साइंसेज से वित्तपोषण के साथ टीका अनुसंधान प्रतिष्ठान स्थापित करेगी

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:30 IST2021-12-16T22:30:34+5:302021-12-16T22:30:34+5:30

Oxford University to set up vaccine research facility with funding from Serum Life Sciences | ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सीरम लाइफ साइंसेज से वित्तपोषण के साथ टीका अनुसंधान प्रतिष्ठान स्थापित करेगी

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सीरम लाइफ साइंसेज से वित्तपोषण के साथ टीका अनुसंधान प्रतिष्ठान स्थापित करेगी

(अदिति खन्ना)

लंदन, 16 दिसंबर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने भारत के सीरम लाइफ साइंसेज से पांच करोड़ पौंड के वित्तपोषण की प्रतिबद्धता के साथ एक नया टीका अनुसंधान भवन स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। इस प्रतिष्ठान का नाम पूनावाला वैक्सीन रिसर्च बिल्डिंग होगा।

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि सीरम लाइफ साइंसेज का पूर्ण स्वामित्व पूनावाला परिवार के पास है। यह अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अनुषंगी है और प्रस्तावित अनुसंधान प्रतिष्ठान वैक्सीनोलॉजी यानी टीका विज्ञान पर केंद्रित होगा।

यह प्रतिष्ठान विश्वविद्यालय के ओल्ड रोड कैंपस में स्थापित किया जाएगा, और इसमें 300 से अधिक शोध वैज्ञानिक काम करेंगे।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर लुई रिचर्डसन ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस उदार उपहार के माध्यम से, हम टीकों पर अपने काम को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे जो वैश्विक स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि फिर कभी ऐसी स्थिति ना आए कि हम किसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पहले से तैयार ना हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxford University to set up vaccine research facility with funding from Serum Life Sciences

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे