ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने 2021 के लिये भारत की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: February 17, 2021 23:03 IST2021-02-17T23:03:23+5:302021-02-17T23:03:23+5:30

Oxford Economics revised India's growth forecast for 2021 to 10.2 percent | ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने 2021 के लिये भारत की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत किया

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने 2021 के लिये भारत की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत किया

नयी दिल्ली, 17 फरवरी अनुमान जताने वाली वैश्विक कंपनी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बुधवार को 2021 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत कर दिया है जबकि पूर्व में इसके 8.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कोविड-19 को लेकर जोखिम कम होने और मौद्रिक नीति परिदृश्य में बदलाव का हवाला देते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया है।

उसने कहा कि 2021-22 के बजट में किये गये उपायों का निजी क्षेत्र के लिये अनुकूल परिवेश सृजित होगा और अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय मजबूती की गति सरकार के अनुमान से कम रहेगी।

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में सरकार के खर्च में वृद्धि की योजना तथा कोविड-19 को लेकर जोखिम कम होने एवं मौद्र्रिक नीति परिदृश्य में बदलाव को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 8.8 प्रतिशत से संशोधित कर 10.2 प्रतिशत कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxford Economics revised India's growth forecast for 2021 to 10.2 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे