लार्सन एंड टुब्रो को कोमात्सू खनन उपकरण की 90 इकाइयों की आपूर्ति का आर्डर

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:30 IST2020-12-07T18:30:57+5:302020-12-07T18:30:57+5:30

Order to supply 90 units of Komatsu Mining Equipment to Larsen & Toubro | लार्सन एंड टुब्रो को कोमात्सू खनन उपकरण की 90 इकाइयों की आपूर्ति का आर्डर

लार्सन एंड टुब्रो को कोमात्सू खनन उपकरण की 90 इकाइयों की आपूर्ति का आर्डर

नयी दिल्ली, सात दिसंबर प्रमुख आधारभूत ढांचा कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसे कोमात्सु खनन उपकरण की 90 इकाइयों की आपूर्ति के आर्डर मिले हैं।

एलएंडटी ने एक नियामकीय सूचना में बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया, "लार्सन एंड टूब्रो के निर्माण और खनन उपकरण व्यवसाय ... ने कोल इंडिया की सहायक कंपनियों, कोयला क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख आधारभूत ढांचा कंपनियों तथा सीमेंट एवं लौह अयस्क क्षेत्रों के ग्राहकों की ओर से कोमात्सु खनन उपकरण की 90 इकाइयों की आपूर्ति के लिए अनेक ऑर्डर प्राप्त किए हैं।

हालांकि, कंपनी ने प्राप्त आदेशों के मूल्य के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।

एलएंडटी के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों से इन आदेशों की प्राप्ति, "भारत सरकार की प्रगतिशील और सहायक नीतियों द्वारा संचालित खनन उद्योग में पुनरुद्धार आने का एक मजबूत संकेत है।"

कंपनी ने हाल ही में टाटा स्टील से कोमात्सु खनन उपकरण की 46 इकाइयों की आपूर्ति करने का आर्डर प्राप्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order to supply 90 units of Komatsu Mining Equipment to Larsen & Toubro

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे