ओपेक, सहयोगी देश तेल उत्पादन बढ़ाने को सहमत

By भाषा | Published: September 1, 2021 11:40 PM2021-09-01T23:40:20+5:302021-09-01T23:40:20+5:30

OPEC, allies agree to increase oil production | ओपेक, सहयोगी देश तेल उत्पादन बढ़ाने को सहमत

ओपेक, सहयोगी देश तेल उत्पादन बढ़ाने को सहमत

फ्रैंकफर्ट, एक सितंबर (एपी) तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और रूस की अगुवाई में सहयोगी देशों ने बुधवार को धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति जतायी। इसका कारण कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार और ईंधन मांग में तेजी आना है। तेल निर्यातक देशों के संगठन तथा सहयोगी देशों को ओपेक प्लस के नाम से जाना जाता है। समूह ने ‘ऑनलाइन ’ बैठक में एक अक्टूबर से प्रतिदिन 4,00,000 बैरल तेल उत्पादन जोड़ने की पहले की योजना पर सहमति जतायी। ओपेक और सहयोगी देशों ने पिछले साल ‘लॉकडाउन’ और यात्रा पाबंदियों के कारण ईंधन की मांग में कमी को देखते हुए उत्पादन में कटौती की थी। वे अब धीरे-धीरे उत्पादन में कटौती को समाप्त कर रहे हैं। बैठक से पहले तेल की कीमत में नरमी रही। तेल की कीमत न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में 1.6 प्रतिशत घटकर 67.40 डॉलर प्रति बैरल रही। वहीं वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड 1.4 प्रतिशत घटकर 70.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ओपेक और सहयोगी देशों ने जुलाई में यह योजना बनाई थी कि जब तक पिछले साल के उत्पादन की कटैाती पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह हर महीने चार लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन को बढ़ायेगी। समूह हर महीने बैठक कर बाजार और उत्पादन के स्तर पर नजर रख रहा है। दुनिया के देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप पर उसकी नजर है कि क्या यह फिर से आर्थिक गतिविधियों को कमजोर करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OPEC, allies agree to increase oil production

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FrankfurtRussiaरूस