ओएनजीसी इस साल केजी बेसिन से उत्पादन बढ़ाएगी

By भाषा | Updated: February 15, 2021 20:40 IST2021-02-15T20:40:19+5:302021-02-15T20:40:19+5:30

ONGC to increase production from KG basin this year | ओएनजीसी इस साल केजी बेसिन से उत्पादन बढ़ाएगी

ओएनजीसी इस साल केजी बेसिन से उत्पादन बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 15 फरवरी देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने सोमवार को कहा कि वह केजी बेसिन ब्लॉक से इस साल मई तक प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाकर 25 से 30 लाख घन मीटर प्रतिदिन करेगी। इस क्षेत्र से कंपनी का उत्पादन 2023-24 में अधिकतम स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।

ऑयल एड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने देश के पूर्वी तट पर स्थित कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन में पिछले साल 5.07 अरब डॉलर की केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 परियोजना से गैस उत्पादन शुरू किया था।

ओएनजीसी के निदेशक (वित्त) सुभाष कुमार ने निवेशकों से कांफ्रेन्स कॉल में कहा, ‘‘संकुल-दो से गैस उत्पादन शुरू हो गया है। फिलहाल यहां से प्रतिदिन 3,20,000 घन मीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन हो रहा है। मई के बाद से इसे बढ़ाकर 25 से 30 लाख टन घन मीटर प्रतिदिन किया जाएगा।

वित्त वर्ष 2021-22 में उत्पादन औसतन 34 लाख घन मीटर प्रतिदिन और अगले साल 85 लाख घन मीटर प्रतिदिन होने का अनुमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 2023 या 2024 तक उत्पादन अधिकतम स्तर पर पर पहुंच जाएगा। ओएनजीसी केजी-डी6 में खोजे गये क्षेत्रों से उत्पादन शुरू करने के लिये 5.07 अरब डॉलर निवेश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ONGC to increase production from KG basin this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे