कई ई-नीलामी के एक जगह विलय से ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी: सीआईएल
By भाषा | Updated: December 13, 2020 22:56 IST2020-12-13T22:56:40+5:302020-12-13T22:56:40+5:30

कई ई-नीलामी के एक जगह विलय से ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी: सीआईएल
कोलकाता, 13 दिसंबर कोल इंडिया के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि इस क्षेत्र में सरप्लस की स्थिति को देखते हुए कोल इंडिया ग्राहक आधार को बढ़ाने और बिक्री में इजाफा करने के लिए अपनी ई-नीलामी नीति में बदलाव के पक्ष में है।
उन्होंने कहा कि कोयले की सभी ई-नीलामी को एक साथ करने के विचार से बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कोल इंडिया के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कोयला स्टॉक बढ़कर करीब सात करोड़ टन हो गया है और हम अतिरेक की स्थिति में हैं, तो सभी ई-नीलामी को एक साथ करने के विचार से हमारे ग्राहक आधार में बढ़ोतरी होगी। इससे बिक्री में इजाफा होगा।’’
इससे पहले सरकार ने संकेत दिया था कि ईंधन क्षेत्र में विपणन सुधार के उपाय किए जा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।