छह लाख किसानों को लाभान्वित करेगा ओमफेड डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र: पटनायक

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:44 IST2021-11-10T21:44:57+5:302021-11-10T21:44:57+5:30

Omfed Dairy Processing Plant will benefit six lakh farmers: Patnaik | छह लाख किसानों को लाभान्वित करेगा ओमफेड डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र: पटनायक

छह लाख किसानों को लाभान्वित करेगा ओमफेड डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र: पटनायक

भुवनेश्वर, 10 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कटक जिले में एक अत्याधुनिक विशाल डेयरी प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया।

पटनायक ने अपने संबोधन में कहा कि कटक शहर के पास अरलियो में 273 करोड़ रुपये की लागत वाले ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (ओमफेड) संयंत्र से किसानों की आय बढ़ेगी और लगभग छह लाख किसानों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संयंत्र हर दिन पांच लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण करेगा। इसके अलावा लस्सी, घी, पनीर, पनीर और फ्लेवर्ड दूध जैसे उत्पादों का उत्पादन किया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक यात्री गाड़ी पर संयंत्र का दौरा किया और ओमफेड के मीठे दही का स्वाद लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omfed Dairy Processing Plant will benefit six lakh farmers: Patnaik

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे