ओमेगा सेइकी ने पेश किए तीन इलेक्ट्रिक वाहन, मार्च 2021 से शुरू करेगा आपूर्ति
By भाषा | Updated: November 25, 2020 17:25 IST2020-11-25T17:25:28+5:302020-11-25T17:25:28+5:30

ओमेगा सेइकी ने पेश किए तीन इलेक्ट्रिक वाहन, मार्च 2021 से शुरू करेगा आपूर्ति
नयी दिल्ली, 25 नवंबर ओमेगा सेइकी मोबिलिटी ने वाणिज्यिक और यात्री वाहन श्रेणी में बुधवार को तीन इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए।
दिल्ली के एंग्लियन ओमेगा समूह की इकाई ओमेगा सेइकी की योजना अगले साल मार्च से इसकी आपूर्ति करने की है।
कंपनी ने तिपहिया मालवाहन ‘सन री’, ई-रिक्शा ‘राइड’ और ऑटोरिक्शा ‘स्ट्रीम’ पेश किए हैं।
एंग्लियन ओमेगा समूह के चेयरमैन उदय नारंग ने एक बयान में कहा कि भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर ई-वाहन प्रौद्योगिकी को अपनाने की संभावनाएं मौजूद हैं। आम दहन इंजनों को इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बदलने से देश को कई तरह के लाभ होंगे। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, ये अर्थव्यवस्था में सहयोग देंगे और पर्यावरण अनुकूल भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।