OMC ने 1838.98 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का मौका गंवाया: CAG

By भाषा | Updated: March 27, 2018 12:39 IST2018-03-27T12:39:17+5:302018-03-27T12:39:17+5:30

अयस्क के निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के कारण वर्ष2012-17 के दौरान114.45 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क और2.70 लाख मीट्रिक टन क्रोम अयस्क के उत्पादन में कमी आयी। 

OMC lost opportunity to earn revenue of Rs 1838.98 crore: CAG | OMC ने 1838.98 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का मौका गंवाया: CAG

OMC ने 1838.98 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का मौका गंवाया: CAG

भुवनेश्वर, 27 मार्च: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा खनन निगम( ओएमसी) ने1,833.98 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया क्योंकि वह वर्ष2012-17 के दौरान कम लक्ष्य तय करने के बावजूद अयस्कों के निर्धारित उत्पादन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।

विधानसभा के पटल पर कल पेश की गई कैग की रिपोर्ट के अनुसार, अयस्क के निर्धारित उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के कारण वर्ष2012-17 के दौरान114.45 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क और2.70 लाख मीट्रिक टन क्रोम अयस्क के उत्पादन में कमी आयी। 

रिपोर्ट में कहा गया है, 'इसके फलस्वरूप, ओएमसी ने इस अवधि के दौरान1,838.98 करोड़ रुपये का राजस्व कमाने का मौका गंवा दिया।'

Web Title: OMC lost opportunity to earn revenue of Rs 1838.98 crore: CAG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे