ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, अक्तूबर में शुरू होगी डिलीवरी
By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:44 IST2021-08-15T16:44:52+5:302021-08-15T16:44:52+5:30

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया, अक्तूबर में शुरू होगी डिलीवरी
बेंगलुरु, 15 अगस्त ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 पेश करने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखा। स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो संस्करणों - एस1 और एस1 प्रो में आएगा - जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है।
ओला के चेयरमैन और समूह कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि यह अब तक का सबसे अच्छा स्कूटर होगा। इसकी डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक सबसे अच्छे हैं।"
उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व प्रौद्योगिकी, डिजाइन और सुविधाओं के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वर्ग में वैश्विक नेतृत्व पर ध्यान लक्षित कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।