विदेशों में गिरावट से तेल तिलहनों के भाव टूटे

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:19 IST2021-09-10T21:19:58+5:302021-09-10T21:19:58+5:30

Oilseeds prices broken due to fall in foreign countries | विदेशों में गिरावट से तेल तिलहनों के भाव टूटे

विदेशों में गिरावट से तेल तिलहनों के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 10 सितंबर विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख रहा। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से भी बाजार में नरमी रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कुछ समाचार पत्रों में आयात शुल्क कम करने को लेकर प्रकाशित रिपोर्टों के सही नहीं निकलने से विदेशों में तेल तिलहनों के भाव टूट गये जिसका सीधा असर देश के घरेलू कारोबार पर दिखा।

उन्होंने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया में कच्चे पॉम तेल (सीपीओ) का काफी स्टॉक जमा हो गया है इसलिये भाव नरम हैं। मलेशिया एक्सचेंज में पामोलीन का हाजिर भाव 1,190 डॉलर प्रति टन है जबकि जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए हाजिर भाव 1,040 डॉलर प्रति टन बोला जा रहा है। यह मौजूदा भाव से लगभग 150 डॉलर या 12 प्रतिशत नीचे है। विदेशों में इस गिरावट की वजह से यहां सीपीओ और पामोलीन की अगुवाई में बाकी तेल तिलहनों के भाव पर दबाव रहा। मलेशिया एक्सचेंज में सीपीओ के भाव में 2.70 प्रतिशत तथा शिकागो में सोयाबीन डीगम के भाव में 1.25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों की त्यौहारी मांग और बाजार में माल की उपलब्धता कम होने से सरसों दाना का भाव जस का तस बना रहा जबकि सरसों दादरी तेल का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 17,900 रुपये क्विन्टल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल भी 15 - 15 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,680-2,730 रुपये और 2,765-2,875 रुपये 15 किग्रा टिन पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के मुताबिक मांग की स्थिति को देखते हुए सलोनी, आगरा और कोटा में सरसों का दाम 9,500 रुपये क्विन्टल पर टिका रहा। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक जो बृहस्पतिवार को लगभग दो लाख बोरी थी वह शुक्रवार को काफी घटकर एक लाख बोरी के करीब रह गई। जबकि सरसों की मांग प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन लाख बोरी की है।

जानकारी सूत्रों का कहना है कि इस स्थिति को देखते हुए सरकार को विशेष रूप से छोटे किसानों के लिये बीज का इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए बाजार भाव पर खरीद करने के साथ स्टॉक तैयार कर लेना चाहिये।

अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,675 - 8,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,745 - 6,890 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,480 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,375 - 2,505 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,680 -2,730 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,765 - 2,875 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,350 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,880 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oilseeds prices broken due to fall in foreign countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे