लाइव न्यूज़ :

तेल-तिलहनों कीमतों की कीमतों में सुधार जारी; त्योहारी की मांग, विदेशो में तेजी का असर

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 20 जुलाई विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और त्योहारी मांग निकलने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन और सीपीओ तेल सहित लगभग सभी खाद्य तेलों के भाव में सुधार दर्ज हुआ।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज मंगलवार को बंद रहा जबकि शिकागो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की तेजी थी। विदेशी बाजारों में तेजी से स्थानीय तेल तिलहन कीमतों पर अनुकूल असर हुआ और कीमतों में सुधार हुआ।

उन्होंने कहा कि मंडियों में सरसों और सोयाबीन तिलहन की बहुत कमी है जबकि मांग निरंतर बढ़ रही है जिसके कारण सोयाबीन का भाव रिकार्ड स्तर पर जा पहुंचा है। खासकर बरसात के मौसम की मांग के अलावा आगामी त्यौहारी मांग लगातार बढ़ रही है जिससे भाव मजबूत बने हुए हैं। महाराष्ट्र के लातूर किर्ती में सोयाबीन बीज का ‘प्लांट डिलीवरी’ भाव 8,300 रुपये क्विन्टल से बढ़ाकर 8,450 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है। इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगना है।

उन्होंने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों के आयात शुल्क को कम ज्यादा करने के बजाय तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिये जिससे इसके आयात के लिए विदेशी बाजारों पर निर्भरता को कम किया जा सके। उनकी राय में पामोलीन के आयात पर अंकुश लगना चाहिए नहीं तो घरेलू रिफायनिंग कंपनियों का चलना कठिन हो जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि मार्च अप्रैल के मौसम में सरसों से रिफाइंड बनाने के कारण सरसों तेल की किल्लत पैदा हुई है। उनकी राय है कि सहकारी संस्था हाफेड को अभी भी बाजार भाव से सरसों की खरीद कर उसका स्टॉक रखना चाहिये ताकि सरसों की आगामी खेती के लिए बीज की कमी न हो। अगर बीजों का समुचित इंतजाम रहा तो किसान अगली फसल में सरसों की पैदावार दोगुनी कर सकते है। मौजूदा सत्र में सरसों के अच्छे दाम मिलने से किसान उत्साहित हैं।

सूत्रों ने कहा कि बढ़ते स्थानीय मांग को देखते हुए सरकार को सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) के निर्यात पर रोक लगानी चाहिये। उल्लेखनीय है कि बेहतर सोयाबीन दाने की कमी की वजह से 60-70 प्रतिशत परेाई मिलें बंद हो चुकी हैं। ये संयंत्र किसी तरह माल इकट्ठा कर महीने में 5-10 दिन ही अपना संयंत्र चला पा रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि मांग बढ़ने से बिनौला में सुधार आया वहीं सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्ववत रहे। मांग निकलने और विदेशों में खाद्य तेल कीमतों में सुधार की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी मजबूती के साथ बंद हुईं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,655 - 7,705 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,895 - 6,040 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 - 2,365 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,110 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,470 -2,520 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,570 - 2,680 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,910 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,460 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,230 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,210 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,120 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला, शुरुआती कारोबार में 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारShare Market Today: वैश्विक दबाव हावी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट