विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: May 4, 2021 19:11 IST2021-05-04T19:11:58+5:302021-05-04T19:11:58+5:30

Oil oilseed prices improve amid fast trend abroad | विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशों में तेजी के रुख के बीच तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, चार मई विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और हल्के तेलों की वैश्विक मांग बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार का रुख रहा जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल तिलहनों के भाव लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

तेल उद्योग के जानकारों ने बताया कि किसान मंडियों में अपनी फसल कम मात्रा में ला रहे हैं और सस्ते में बिकवाली से बच रहे हैं। इसके अलावा आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने तथा मिलावट से मुक्त होने के कारण सरसों की मांग बढ़ी है। इस स्थिति में सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

महाराष्ट्र की लातूर मंडी में सोयाबीन की जो आवक 8-10 हजार बोारी की थी वह घटकर 5-6 हमार बोरी रह गई। इसके अलावा मंडियों में सोयाबीन फसल की आवक में 15-20 प्रतिशत तक दागी माल हैं। लेकिन सोयाबीन की तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय के साथ साथ निर्यात मांग होने से सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में बढ़त जारी है। शिकागों एक्सचेंज में कल रात एक प्रतिशत की तेजी के कारण भी सोयाबीन कीमतों को समर्थन प्राप्त हुआ। मलेशिया एक्सचेंज में कारोबार का रुख सामान्य था जहां अधिक घट बढ़ नहीं हुई।

आयात शुल्क मूल्य बढ़ाये जाने और व्यावसायिक मांग के कारण सीपीओ और पामोलीन के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग बढ़ने से बिनौला में भी सुधार आया।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,035 - 7,085 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,385 - 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 - 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,170 -2,250 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,350 - 2,380 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,180 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,400 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,670 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,300 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,250 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,550 - 7,600 रुपये: सोयाबीन लूज 7,400 - 7,450 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseed prices improve amid fast trend abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे