ऑयल इंडिया असम में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी
By भाषा | Updated: December 27, 2021 14:57 IST2021-12-27T14:57:24+5:302021-12-27T14:57:24+5:30

ऑयल इंडिया असम में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह असम स्थित अपने जोरहाट तेल क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन के निर्माण के लिए एक संयंत्र स्थापित कर रही है।
कंपनी ने जोरहाट में अपने पंप स्टेशन-3 पर 100 किलोवाट का हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने का काम शुरू किया है।
ऑयल इंडिया ने परियोजना के बारे में अधिक विवरण दिए बिना कहा कि पायलट संयंत्र में एईएम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके हरित हाइड्रोजन तैयार किया जाएगा।
कंपनी के निदेशक (संचालन) पंकज कुमार गोस्वामी ने कहा कि इस संयंत्र से तैयार हाइड्रोजन को प्राकृतिक गैस के साथ मिश्रित किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।