ओडिशा सरकार ने 1,872 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:05 IST2021-11-22T21:05:42+5:302021-11-22T21:05:42+5:30

ओडिशा सरकार ने 1,872 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी
भुवनेश्वर, 22 नवंबर औद्योगिकीकरण पहल को बढ़ावा देते हुए ओडिशा सरकार ने सोमवार को लगभग 1,872.11 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे 3,461 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्य सचिव एस सी महापात्र की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसीए) की बैठक में इन परियोजना को मंजूरी दी गई।
प्रमुख सचिव उद्योग हेमंत शर्मा ने कहा कि ये प्रस्ताव मुख्य रूप से खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, पेट्रोलियम उत्पाद, इस्पात और डाउनस्ट्रीम विनिर्माण जैसे क्षेत्रों से हैं। प्रस्तावक विश्वसनीय निवेशक हैं और उनके आने से क्षेत्रों को और प्रोत्साहन मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।