कोवैक्सिन के कनाडा में अधिकार को भारत बायोटेक को 1.5 करोड़ डॉलर अग्रिम में देगी ओक्यूजेन

By भाषा | Updated: June 8, 2021 10:59 IST2021-06-08T10:59:24+5:302021-06-08T10:59:24+5:30

Ocugen to give $15 million in advance to Bharat Biotech for Covaxin's Canadian rights | कोवैक्सिन के कनाडा में अधिकार को भारत बायोटेक को 1.5 करोड़ डॉलर अग्रिम में देगी ओक्यूजेन

कोवैक्सिन के कनाडा में अधिकार को भारत बायोटेक को 1.5 करोड़ डॉलर अग्रिम में देगी ओक्यूजेन

हैदराबाद, आठ जून भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन के लिए अमेरिकी भागीदार ओक्यूजेन इंक कनाडा में इस टीके के अधिकार के विस्तार को भारतीय दवा कंपनी को अग्रिम में 1.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी।

ओक्यूजेन ने नियामकीय सूचना में कहा कि वह उत्तरी अमेरिकी देश में कोवैक्सिन को वाणिज्यिक रूप से पेश किए जाने के एक माह के अंदर भारत बायोटेक को एक करोड़ डॉलर का और भुगतान और करेगी।

भारत बायोटेक ने तीन जून को कहा था कि उसने ओक्यूजेन इंक के साथ अपने करार का विस्तार करने का फैसला किया है। इसके तहत टीके की खुराक का कनाडा में भी वाणिज्यिकरण किया जाएगा।

भारतीय कंपनी और ओक्यूजेन के बीच अमेरिकी बाजार में कोवैक्सिन के सह-विकास, आपूर्ति और वाणिज्यिकरण के लिए पक्का करार हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ocugen to give $15 million in advance to Bharat Biotech for Covaxin's Canadian rights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे