ओबे कैब्स ने लखनऊ में शुरू की सेवा, गुजरात के पांच शहरों में भी उतरने की तैयारी

By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:19 IST2021-10-09T17:19:15+5:302021-10-09T17:19:15+5:30

Obe Cabs started service in Lucknow, preparing to land in five cities of Gujarat | ओबे कैब्स ने लखनऊ में शुरू की सेवा, गुजरात के पांच शहरों में भी उतरने की तैयारी

ओबे कैब्स ने लखनऊ में शुरू की सेवा, गुजरात के पांच शहरों में भी उतरने की तैयारी

लखनऊ, नौ अक्टूबर ओबे कैब्स ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कदम रखते हुए अपनी सेवाओं का विस्तार किया।

कंपनी के संस्थापक संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सेवाओं को लखनऊ में भी शुरू करने की घोषणा करते हुए बताया कि ओबे कैब्स प्रतिद्वंद्वी सेवाओं के मुकाबले ज्यादा किफायती है।

उन्होंने बताया, ‘‘कंपनी कोलकाता, गुवाहाटी, जोरहाट, बुलंदशहर, बिलासपुर, कोरबा और धुबरी शहरों में अपनी सेवाएं पहले ही दे रही है। नवंबर में ओबे कैब्स की सेवाएं गुजरात के पांच शहरों... अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा में भी शुरू करने की तैयारी है।’’

कुमार ने दावा किया कि कंपनी की स्थापना टैक्सी ड्राइवरों को बेहतर वित्तीय और आय के अवसर प्रदान करने के लिए की गई थी। ओबे कैब्स ने स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत भारत की दूसरी सबसे बड़ी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनी के रूप में अपनी जगह बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Obe Cabs started service in Lucknow, preparing to land in five cities of Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे