नयी दिल्ली, 13 दिसंबर नूपुर रिसाइकलर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के पहले दिन सोमवार को पूर्ण अभिदान मिल गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले दिन गैर-संस्थागत निवेशकों के साथ-साथ खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की ओर मजबूत मांग देखी गई।
नूपुर रिसाइकलर्स आईपीओ से 34.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निश्चित मूल्य पर 57,00,000 शेयर जारी किए हैं।
कंपनी का आईपीओ बुधवार को बंद होगा। कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स जैसे निवेश बैंकों को इसके सार्वजनिक निर्गम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है। कंपनी के 23 दिसंबर को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।