जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वालों की संख्या बढ़कर 2,494 हुई : सीतारमण

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:34 IST2021-07-27T20:34:35+5:302021-07-27T20:34:35+5:30

Number of willful defaulters in repayment of loans increased to 2,494: Sitharaman | जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वालों की संख्या बढ़कर 2,494 हुई : सीतारमण

जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वालों की संख्या बढ़कर 2,494 हुई : सीतारमण

नयी दिल्ली, 27 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मंगलवार को संसद को बताया कि 31 मार्च, 2021 के अंत में जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वाले की संख्या 2,208 से बढ़कर 2,494 हो गई है।

सीतारमण ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में कहा कि वैश्विक परिचालन पर रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वित्त वर्ष के दौरान, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) और बट्टे खाते में डाले गए ऋणों में 3,12,987 करोड़ रुपये की वसूली की है।

उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने अपनी रिपार्ट में बताया है कि जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वालों की संख्या 31 मार्च, 2019 को 2,017 थी। यह 31 मार्च, 2020 को बढ़कर 2,208 और 31 मार्च, 2021 को 2,494 रही।’’

रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि बैंकों द्वारा सेंट्रल रिपोजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (सीआरआईएलसी) को रिपोर्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, उन उधारकर्ताओं की कुल वित्तपोषित राशि जिनके ऋणों को फंसे कर्ज (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया गया है, 31 मार्च, 2019, 31 मार्च, 2020 और 31 मार्च, 2021 को क्रमशः 5,73,202 करोड़ रुपये, 4,92,632 करोड़ रुपये और 4,02,015 करोड़ रुपये है।

सीतारमण ने कहा कि बैंकों को बकाया वसूली के लिए उधारकर्ताओं या गारंटरों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यक हो, वे जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में, वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 2020-21 के दौरान 1,31,894 करोड़ रुपये का बट्टे खाते में डाला है, जो 2019-20 में 1,75,876 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of willful defaulters in repayment of loans increased to 2,494: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे