न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 500 इंजीनियरों को देगी नौकरी

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:19 IST2021-07-07T17:19:08+5:302021-07-07T17:19:08+5:30

Nucleus Software will hire 500 engineers | न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 500 इंजीनियरों को देगी नौकरी

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 500 इंजीनियरों को देगी नौकरी

नयी दिल्ली, सात जुलाई कर्ज और लेन-देन से जुड़े बैंकिंग समाधान देने वाली न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर ने बुधवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक 500 इंजीनियर नियुक्त करने की योजना बना रही है।

न्यूक्लियस ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर, 2021 तक देश के छोटे शहरों से 500 नए युवा इंजीनियरों को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

ये नियुक्तियां राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक में इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ गठजोड़ के साथ-साथ सीधी भर्ती के माध्यम से की जाएगी।

बयान के अनुसार कंपनी में फिलहाल लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके अलावा हर साल लगभग 200-250 लोगों को कैंपस में साक्षात्कार के जरिये लिया जाता है। शैक्षणिक संस्थानों के साथ कंपनी की 50 से अधिक भागीदारियां हैं और इस साल 20 अन्य कॉलेजों को शामिल किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि इन युवा स्नातकों को न्यूक्लियस स्कूल ऑफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी (एनएसबीटी) द्वारा वैश्विक वित्तीय क्षेत्र के लिए तैयार करने के लिए 6 से 12 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nucleus Software will hire 500 engineers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे