एनटीटी ने भारत में अवसंरचना कारोबार को एकीकृत किया, 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 19, 2020 11:39 IST2020-11-19T11:39:14+5:302020-11-19T11:39:14+5:30

NTT integrates infrastructure business in India, targets 20 percent growth | एनटीटी ने भारत में अवसंरचना कारोबार को एकीकृत किया, 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

एनटीटी ने भारत में अवसंरचना कारोबार को एकीकृत किया, 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

मुंबई, 19 नवंबर जापान की प्रौद्योगिकी कंपनी एनटीटी भारत में अवसंरचना संबंधी अपनी तीन कंपनियों का विलय कर रही है और विलय के बाद बनी नई इकाई के कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया गया है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नई इकाई के पास भारत में अगले चाल वर्षों के दौरान दो अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के निवेश परियोजनाएं हैं और इसकी अगुवाई शरद सांघी करेंगे, जो विलय की जा रही तीन कंपनियों में एक नेटमैजिक के प्रमुख हैं।

दो अन्य कंपनियां एनटीटी इंडिया और एनटीटी कॉम इंडिया हैं।

सांघी ने कहा कि इन तीन कंपनियों में सबसे अधिक आय एनटीटी इंडिया की है और ये 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, जबकि नेटमैजिक का कारोबार 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘एकीकृत कंपनी के रूप में हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत वार्षिक की दर से आय वृद्धि हासिल करना है।’’

सांघी ने कहा कि एकीकृत कंपनी के पास 6,300 से अधिक कर्मचारी होंगे और विलय के चलते कोई छंटनी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धि के अवसरों को देखते हुए और भर्ती किए जाने की गुंजाइश अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTT integrates infrastructure business in India, targets 20 percent growth

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे