एनटपीसी की दर्लीपली 800 मेगावाट की दूसरी इकाई का परीक्षण पूरा, क्षमता 66,875 मेगावाट हुई

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:43 IST2021-07-23T20:43:15+5:302021-07-23T20:43:15+5:30

NTPC's second unit of Darlipali 800 MW completed trial run, capacity 66,875 MW | एनटपीसी की दर्लीपली 800 मेगावाट की दूसरी इकाई का परीक्षण पूरा, क्षमता 66,875 मेगावाट हुई

एनटपीसी की दर्लीपली 800 मेगावाट की दूसरी इकाई का परीक्षण पूरा, क्षमता 66,875 मेगावाट हुई

नयी दिल्ली, 23 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने ओड़िशा स्थित दर्लीपली अत्याधुनिक तापीय बिजली संयंत्र की 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई का सफलता पूर्वक परीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। इसके साथ एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता अब 66,875 मेगावाट पहुंच गयी है। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा।

इस बिजली संयंत्र की कुल क्षमता 1,600 मेगावाट (800-800 मेगावाट की दो इकाइयां) है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ने एक और उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने ओड़िशा स्थित दर्लीपली तापीय बिजली संयंत्र की 800 मेगावाट की दूसरी इकाई का सफलता पूर्वक परीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। इसके साथ एनटीपीसी समूह की कुल उत्पादन क्षमता 66,875 मेगावाट पहुंच गयी है।

वर्तमान में, एनटीपीसी समूह के पास 29 नवीकरणीय परियोजनाओं सहित 71 बिजलीघर हैं। साथ ही कंपनी ने 2032 तक 60,000 मेगावाट तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC's second unit of Darlipali 800 MW completed trial run, capacity 66,875 MW

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे