एनटीपीसी का बड़ा मुनाफा, 4 फीसदी घटकर 2,361 करोड़ रुपये हुए

By IANS | Published: February 1, 2018 08:26 AM2018-02-01T08:26:22+5:302018-02-01T08:26:51+5:30

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व बढ़कर 21,087.84 करोड़ रुपये हो गया

NTPC's profit down 4 percent to Rs 2,361 crore | एनटीपीसी का बड़ा मुनाफा, 4 फीसदी घटकर 2,361 करोड़ रुपये हुए

एनटीपीसी का बड़ा मुनाफा, 4 फीसदी घटकर 2,361 करोड़ रुपये हुए

सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में मुनाफे में 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 2,361.81 करोड़ रुपये रहा है, जो मुख्य रूप से कर्मचारी व्यय में तेजी के कारण हुआ है। कंपनी ने शेयर बाजार में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,469.26 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। 

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व बढ़कर 21,087.84 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 19,646.09 करोड़ रुपये था। बिजली उत्पादन से मिलने वाले राजस्व में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

एनटीपीसी ने कहा कि वेतन संशोधन और छुट्टियां भुनाने (लीव इनकैशमेंट) में आई तेजी के कारण कर्मचारी व्यय में 53 फीसदी से अधिक की वृद्धि के कारण मुनाफा प्रभावित हुआ है।

समीक्षाधीन तिमाही में कपनी के एबिट्डा (कर, वेतन चुकाने से पहले की आय) में मामूली वृद्धि हुई है और यह 5,277 करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में एनटीपीसी का मुनाफा 7,417.58 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 7,305.86 करोड़ रुपये था। 

Web Title: NTPC's profit down 4 percent to Rs 2,361 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे