एनटीपीसी का 2027 तक 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:06 IST2021-12-21T22:06:37+5:302021-12-21T22:06:37+5:30

NTPC targets 35,000 MW renewable energy capacity by 2027 | एनटीपीसी का 2027 तक 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य

एनटीपीसी का 2027 तक 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वर्ष 2027 तक 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी 2022-23 में 10 अरब यूनिट हरित ऊर्जा उत्पादित कर सकती है। मंगलवार को यह जानकारी संसद को दी गई।

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘अगले वित्त वर्ष (2022-23) में एनटीपीसी द्वारा अपेक्षित हरित ऊर्जा उत्पादन 10 अरब यूनिट है। एनटीपीसी का वर्ष 2027 तक 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।’’

एनटीपीसी ने 70 बिजली स्टेशनों के प्रबंधन के अलावा हरित ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में कदम रखा है।

एनटीपीसी के पास सौर, पवन और जलविद्युत समेत फिलहाल 2,095.5 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता है।

सिंह ने कहा कि इस साल अप्रैल-नवंबर में कंपनी का नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन 408.96 करोड़ यूनिट रहा।

मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि एनटीपीसी की 3,880.5 मेगावाट की निर्माणाधीन हरित ऊर्जा क्षमता है, जिसमें सौर, पवन और जल विद्युत शामिल है।

सदन को एक अन्य सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) वर्ष 2021-22 के दौरान अप्रैल-सितंबर में 46 करोड़ 93.1 लाख डॉलर था।

बिजली क्षेत्र में एफडीआई इक्विटी प्रवाह वर्ष 2020-21 में 37 करोड़ 36.3 लाख डॉलर, 2019-20 में 67 करोड़ 21.6 लाख डॉलर और वर्ष 2018-19 में 110 करोड़ 56.4 लाख डॉलर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC targets 35,000 MW renewable energy capacity by 2027

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे