एनटीपीसी ने प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन मिश्रण की पायलट परियोजना के लिए ईओआई मांगे
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:14 IST2021-08-14T15:14:08+5:302021-08-14T15:14:08+5:30

एनटीपीसी ने प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन मिश्रण की पायलट परियोजना के लिए ईओआई मांगे
नयी दिल्ली, 14 अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने शहर गैस वितरण में प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन के मिश्रण की पायलट परियोजना स्थापित करने के लिए वैश्विक रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।
हाल में एनटीपीसी आरईएल ने लेह में हरित हाइड्रोजन स्टेशन तथा एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) ने फ्यूल सेल बसों के अधिग्रहण के लिए निविदा निकाली थी। एनटीपीसी आरईएल द्वारा लेह में एक 1.25 मेगावॉट का सौर बिजली संयंत्र भी लगाया जा रहा है जो हाइड्रोजन स्टेशन को चलाने में मदद करेगा।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘बिजली मंत्रालय के तहत देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादक कंपनी ने देश के शहर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क में प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण की पायलट परियोजना स्थापित करने के लिए वैश्विक रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं।
यह प्राकृतिक गैस के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण की देश में पहली पायलट परियोजना होगी। इसके तहत देश के प्राकृतिक गैस ग्रिड को कॉर्बन मुक्त करने की व्यवहार्यता का पता लगाया जाएगा।
भारत के हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की ओर बदलाव में एनटीपीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की महत्वाकांक्षा रखती है।
एनटीपीसी उर्वरक उद्योग को कॉर्बन मुक्त करने के लिए हरित अमोनिया के उत्पादन की भी संभावना तलाश रही है।
इसके अलावा रामागुंडम में हरित मेथनॉल के उत्पादन पर विस्तृत अध्ययन पूरा हो गया है और कंपनी निकट भविष्य में निवेश पर अंतिम फैसला करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।