एनटीपीसी कोविड-19 से निपटने में विभिन्न जिलों के प्रशासन को दे रही है मदद

By भाषा | Updated: May 8, 2021 20:59 IST2021-05-08T20:59:59+5:302021-05-08T20:59:59+5:30

NTPC provides help to administration of various districts in handling Kovid-19 | एनटीपीसी कोविड-19 से निपटने में विभिन्न जिलों के प्रशासन को दे रही है मदद

एनटीपीसी कोविड-19 से निपटने में विभिन्न जिलों के प्रशासन को दे रही है मदद

नयी दिल्ली, आठ मई सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने शनिवार को कहा कि यह पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न जिलों के प्रशासन को सीटी स्कैन, वेंटिलेटर, वित्तीय सहायता जैसी सुविधाओं के साथ मदद कर रही है।

एक बयान में, प्रमुख बिजली कंपनी ने कहा, ‘‘वह कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दे रही है।’’

इसमें कहा गया है कि कंपनी का कोरबा स्टेशन, जिला कोविड अस्पताल के लिए सीटी स्कैन मशीन प्रदान कर रहा है। कंपनी का खरगोन स्टेशन, सरकारी सिविल अस्पताल सानावाद में 20 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन सेंट्रल लाइन बिछान में सहायता देगा।

कंपनी ने कहा है कि उसके ‘‘डब्ल्यूआर (पश्चिमी क्षेत्र) II के सभी स्टेशन और परियोजनाएं कोविड-19 का सामना करने में अपने संबंधित जिला प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं।’’

पीपीई किट और वेंटिलेटर खरीदने के लिए प्रशासन को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। एनटीपीसी सीपत भी मस्तूरी में कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है।

एनटीपीसी लारा ने भी आगे आकर कलेक्टर, रायगढ़ को वेंटिलेटर खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है। इसके अलावा, पश्चिमी क्षेत्र में एनटीपीसी के सभी स्टेशनों पर मास्क, पीपीई किट, हैंड ग्लव्स, हेड कवर, सैनिटाइजर, थर्मामीटर वितरित किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC provides help to administration of various districts in handling Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे