एनटीपीसी ने एनआरईएल में रणनीतिक निवेशक को शामिल करने की योजना बनाई

By भाषा | Updated: December 29, 2021 12:37 IST2021-12-29T12:37:13+5:302021-12-29T12:37:13+5:30

NTPC plans to induct strategic investor in NREL | एनटीपीसी ने एनआरईएल में रणनीतिक निवेशक को शामिल करने की योजना बनाई

एनटीपीसी ने एनआरईएल में रणनीतिक निवेशक को शामिल करने की योजना बनाई

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपनी स्वच्छ ऊर्जा इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) को अक्टूबर 2022 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने से पहले एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने की योजना बनाई है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनटीपीसी ने अगले तीन वर्षों में कुल 15,000 करोड़ रुपये की विनिवेश योजना बनाई है, जिसके तहत एनआरईएल को सूचीबद्ध किया जाना है।

विनिवेश योजना के तहत मार्च 2024 तक नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड को भी शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा।

इस योजना में एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) में हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एनटीपीसी ने एनआरईएल में एक रणनीतिक निवेशक को लाने की योजना बनाई है। एनआरईएल को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध करने से पहले रणनीतिक निवेशक को शामिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC plans to induct strategic investor in NREL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे