एनटीपीसी कहलगांव ने बिहार में चालू किया तीन मेगावाट का सौर संयंत्र
By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:25 IST2020-12-26T23:25:11+5:302020-12-26T23:25:11+5:30

एनटीपीसी कहलगांव ने बिहार में चालू किया तीन मेगावाट का सौर संयंत्र
भागलपुर (बिहार), 26 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी कहलगांव ने यहां पास में तीन मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र को शनिवार को चालू किया। इसके लिए 16 एकड़ क्षेत्रफल में 12,800 सौर पैनलों को लगाया गया है।
एनटीपीसी कहलगांवके कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती ने इसका उद्घाटन किया। इस संयंत्र से सालाना 63.7 लाख यूनिट बिजली पैदा होने का अनुमान है।
एनटीपीसी से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि यह देश के पूर्वी इलाके में स्थापित किया गया पहला सौर संयंत्र है। इस संयंत्र से कार्बन उत्सर्जन में सालाना 6,400 टन की कमी आने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।