एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:22 PM2021-06-13T17:22:24+5:302021-06-13T17:22:24+5:30

NTPC invites EoI for Hydrogen Fuel Cell based project | एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित परियोजना के लिए ईओआई आमंत्रित किया

नयी दिल्ली 13 जून सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने हाइड्रोजन ईंधन आधारित पावर बैकअप प्रणाली और एकल ईंधन माइक्रोग्रिड सिस्टम स्थापित करने के लिए वैश्विक स्तर पर रूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित की है।

एनटीपीसी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं के जरिये कंपनी हरित और स्वच्छ ईंधन की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाने को देख रही है।

एनटीपीसी इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन और आगे व्यावसायीकरण के लिए साझेदारी भी करेगी। यह कदम हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों को अपनाने की दिशा में एनटीपीसी की पहल के अनुरूप है।

एनटीपीसी बैकअप बिजली की आवश्यकता के लिए हाइड्रोजन आधारित ईंधन इलेक्ट्रोलाइज़र सिस्टम के उपयोग की तलाश कर रही है। वर्तमान में कंपनी डीजल जनरेटर के जरिये पावर बैकअप की आवश्यकता को पूरा कर रही है।

हाइड्रोजन प्रौद्योगिकि को एनटीपीसी डीजल जनरेटर के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है, जिससे स्वच्छ और हरित बिजली का उत्पादन किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC invites EoI for Hydrogen Fuel Cell based project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे