एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की परियोजना के लिये बोलियां आमंत्रित की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:54 IST2021-07-16T19:54:38+5:302021-07-16T19:54:38+5:30

NTPC invites bids for the project of waste to energy generation in Uttar Pradesh | एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की परियोजना के लिये बोलियां आमंत्रित की

एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन की परियोजना के लिये बोलियां आमंत्रित की

नयी दिल्ली, 16 जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपशिष्ट से उर्जा उत्पादन परियोजना के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) पैकेज के लिए निविदा के आधार पर ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की है।

निविदा की शुरूआत 22 जून, 2021 को हुई और यह 27 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी।

एनटीपीसी के बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी की पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड ने वाराणसी के रमना में अपशिष्ट से उर्जा उत्पादन करने वाली सुविधा के ईपीसी पैकेज के लिए ‘दो-चरण’ में निविदा के आधार पर ऑनलाइन बोलियां आमंत्रित की है।’’

परियोजना में प्रतिदिन 600 टन ठोस कचरा छांटने की क्षमता से युक्त संयंत्र की स्थापना की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि वाराणसी में अपशिष्ट से उर्जा का उत्पादन करने वाली इस सुविधा के 30 सितम्बर 2022 तक चालू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC invites bids for the project of waste to energy generation in Uttar Pradesh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे