एनटीपीसी को बांड के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: September 29, 2021 19:10 IST2021-09-29T19:10:43+5:302021-09-29T19:10:43+5:30

NTPC gets shareholders' nod to raise Rs 18,000 crore through bonds | एनटीपीसी को बांड के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

एनटीपीसी को बांड के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 29 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी को बांड या डिबेंचर जारी कर 18,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसकी 28 सितंबर को हुई सालाना आम बैठक में सूचीबद्ध सभी प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गए।

एनटीपीसी ने निजी नियोजन के आधार पर बांड/डिबेंचर जारी कर 18,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया था।

कंपनी ने सालाना आम बैठक के नोटिस में कहा था कि पूंजीगत व्यय की जरूरतों के अलावा कंपनी को कार्यशील पूंजी की जरूरत तथा अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए भी कर्ज लेने की जरूरत होगी। इस जरूरत के एक हिस्से को गैर-परिवर्तनीय बांड जारी कर पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा एनटीपीसी ने कंपनी के कर्ज लेने के अधिकार को दो लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,25,000 करोड़ रुपये करने के लिए भी शेयरधारकों की अनुमति मांगी थी।

कंपनी ने कहा था कि भविष्य की निवेश जरूरतों तथा नए कारोबारी क्षेत्र में उतरने की संभावनाओं या किसी अप्रत्याशित निवेश की जरूरत के लिए मौजूदा कर्ज सीमा को बढ़ाने की जरूरत है।

इसके अलावा एनटीपीसी ने गुरदीप सिंह को 31 जुलाई, 2025 तक पुन: चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी मांगी थी।

सिंह को 28 जनवरी, 2016 को पांच साल के लिए कंपनी का सीएमडी नियुक्त किया गया था। 20 सितंबर, 2016 को शेयरधारकों की 40वीं आम बैठक में उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिली थी।

बिजली मंत्रालय ने चार फरवरी, 2021 से 31 जुलाई, 2025 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। निदेशक मंडल की दो नवंबर, 2020 को हुई बैठक में उनका कार्यकाल बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC gets shareholders' nod to raise Rs 18,000 crore through bonds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे