एनटीपीसी ने टांडा बिजली परियोजना की 660 मेगावॉट की यूनिट-दो को स्थापित क्षमता में जोड़ा

By भाषा | Published: April 5, 2021 02:42 PM2021-04-05T14:42:16+5:302021-04-05T14:42:16+5:30

NTPC adds 660 MW unit-two of Tanda power project to installed capacity | एनटीपीसी ने टांडा बिजली परियोजना की 660 मेगावॉट की यूनिट-दो को स्थापित क्षमता में जोड़ा

एनटीपीसी ने टांडा बिजली परियोजना की 660 मेगावॉट की यूनिट-दो को स्थापित क्षमता में जोड़ा

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लि. ने उत्तर प्रदेश में टांडा सुपर थर्मल बिजली स्टेशन की 660 मेगावॉट की यूनिट-दो को अपनी स्थापित क्षमता में जोड़ लिया है।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘टांडा के बिजली स्टेशन, चरण-दो (दो गुना 660 मेगावॉट) ने सफलता पूर्वक परिक्षण परिचालन पूरा कर लिया है। 31 मार्च, 2021 को इसे एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता में जोड़ लिया गया है।’’

इस बिजली परियोजना की पहली 660 मेगावॉट की यूनिट को अक्टूबर, 2019 में कंपनी की स्थापित क्षमता में जोड़ा गया था।

इसके साथ ही एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता बढ़कर क्रमश: 52,385 मेगावॉट और 65,810 मेगावॉट हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC adds 660 MW unit-two of Tanda power project to installed capacity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे