एनएसई ने तीन मुद्राओं में शुरू किया साप्ताहिक वायदा- विकल्प सौदा

By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:12 IST2020-12-07T17:12:55+5:302020-12-07T17:12:55+5:30

NSE launches weekly futures-options deal in three currencies | एनएसई ने तीन मुद्राओं में शुरू किया साप्ताहिक वायदा- विकल्प सौदा

एनएसई ने तीन मुद्राओं में शुरू किया साप्ताहिक वायदा- विकल्प सौदा

नयी दिल्ली, सात दिसंबर प्रमुख शेयर बाजार एनएसई ने तीन मुद्राओं में सोमवार को साप्ताहिक वायदा व विकल्प सौदों की शुरुआत की। ये सौदे यूरो-भारतीय रुपया, जापानी येन- भारतीय रुपया और पाउंड स्टर्लिंग- भारतीय रुपया में उपलब्ध होंगे।

एनएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विक्रम लिमये ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएसई पहली बार साप्ताहिक वायदा अनुबंध शुरू कर रहा है। साप्ताहिक विकल्प सौदों में हम विभिन्न संपत्ति वर्गों में अच्छी प्रतिक्रिया पहले ही देख चुके हैं।’’

मुद्राओं को लेकर साप्ताहिक डेरिवेटिव्स से न सिर्फ समय से जुड़ी लागत में कमी आयेगी, बल्कि यह अल्पकालिक बाजार गतिविधियों से भी बचाव करेगा।

एनएसई ने अगस्त 2008 में अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपये में 12 महीने के वायदे अनुबंध के साथ मुद्रा डेरिवेटिव में कदम रखा था। इसके बाद अक्टूबर 2010 में तीन माह और तीन तिमाही वाले अनुबंध भी शुरू किये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSE launches weekly futures-options deal in three currencies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे