एनआरएआई ने सदस्य रेस्तरां के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Published: July 29, 2021 09:36 PM2021-07-29T21:36:10+5:302021-07-29T21:36:10+5:30

NRAI launches vaccination drive for employees of member restaurants | एनआरएआई ने सदस्य रेस्तरां के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

एनआरएआई ने सदस्य रेस्तरां के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली 29 जुलाई उद्योग निकाय नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने अपने सदस्य प्रतिष्ठानों के 20,000 से अधिक कर्मचारियों का टीकाकरण करने के लिए देशभर में एक अभियान शुरू किया है।

एनआरएआई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इस अभियान के लिए उन्हें शराब कंपनियों से महत्वपूर्ण योगदान मिला है। योगदान करने वालों में बीम सनटोरी इंडिया, डियाजियो इंडिया, पर्नोड रिकार्ड इंडिया और यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

संतोष और व्योम टीकाकरण अभियान के तहत एनआरएआई का लक्ष्य 20,000 से अधिक रेस्तरां कर्मचारियों का टीकाकरण करना है।

एनआरएआई के अध्यक्ष अनुराग कटियार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कर्मचारियों का टीकाकरण स्थिति को सामान्य करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने यह अभियान शुरू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NRAI launches vaccination drive for employees of member restaurants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे